Protests are going on in entire Assam in protest of the Citizenship Amendment Act. After the violent demonstration, people violated the curfew in Guwahati. During this time, two protesters have died in Guwahati in police firing. Traffic services are severely affected. Along with the trains, many flights to Guwahati and Dibrugarh have also been canceled ... Some of the Bollywood stars have also expressed concern by tweeting in the performance in Assam .. Meanwhile, the news is also that Singer Papon, who has sung many popular songs, has canceled his show to be held in Delhi today .. Assamese actor Jatin Bora resigned from BJP protesting the Citizenship Amendment Act Have given. His resignation is seen as a major setback for the BJP in Assam.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे असम में प्रदर्शन जारी है. हिसंक प्रदर्शन के बाद गुवाहाटी में लगे कर्फ्यू का लोगों ने उल्लंघन किया. इस दौरान पुलिस फायरिंग में गुवाहाटी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. वहीं यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. ट्रेनों के साथ-साथ गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जाने वाली कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं...वहीं असम में हो रहे इन प्रदर्शनों से बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी ट्वीट कर चिंता जाहिर की है ..इस बीच खबर ये भी है कि कई लोकप्रिय गाने गा चुके सिंगर पापोन ने दिल्ली में आज होने वाले अपने शो को कैंसिल ही कर दिया है..नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए मशहूर असमिया एक्टर जतिन बोरा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को बीजेपी के लिए असम में एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
#CitizenshipAmendmentAct #Assam #SingerPapon #JatinBora